Kamdhenu bhangra powder is good for hair and skin, expels intestinal worms, cures cough and asthma and strengthens body. It is considered a specific in night blindness, eye diseases, headache and disease pertaining to hair and its growth. It is used for treatment of skin disorders, loss of appetite, acidity, heart burn, jaundice and anemia.
भांगरा पाउडर इसे भृंगराज भी कहा जाता हैं। बालों का झड़ना और बालों से जुड़ी अन्य समस्या को दूर करने में मदद करता है। यह बालों को बढ़ाने में मदद करता है। नियमित तौर इसका प्रयोग करने से स्कैल्प में रक्त प्रवाह बढ़ जाता है। इससे बालों की जड़ें सक्रिय हो जाती हैं और बालों का बढ़ना शुरू हो जाता है। यह बालों का झड़ना रोकने और बालों को घना बनाने में उपयोगी होता है। और इसके इसी गुण के कारण हर हेयरकेयर उत्पाद में इसका प्रयोग होता है। भृंगराज के तेल से नियमित मसाज करने से स्कैल्प पर संक्रमण नहीं होता। इससे डैंड्रफ दूर रहती है। इसका नियमित इस्तेमाल बालों को असमय सफेद होने से रोकता है और बालों का कुदरती रंग बरकरार रखता है।