Gudmar is an herb used in Ayurvedic medicine, the traditional medical system of India, for treating diabetes, constipation and minor digestive complaints. It is also used to facilitate weight loss, ulcer, stomach problem, joint pain, high blood pressure, cholesterol, heart diseases and other many diseases
गुड़मार पाउडर का उपयोग शदियों से मधुमेह के उपचार के लिए आयुर्वेद में बड़ी मात्रा में किया जाता है। एवं गुड़मार का उपयोग मूत्र संबंधी परेशानियों मोटापा, चयापचय, खांसी, सांस लेने की समस्या, आंखों की समस्या, अल्सर, पेट दर्द जैसी कई बीमारीयों को दूर करने के लिए किया जाता है। गुड़मार गठिया जैसी समस्याओं के लिए एक पारंपरिक उपचार है, गुड़मार आपकी बढ़ती उम्र को रोकने में बेहद मदद करता है। इसमें कुछ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। इसके अलावा यह उच्च रक्तचाप, लिवर की समस्या, कोलेस्ट्रॉल, हृदय रोग, एवम अनेक रोगो में फायदा करता हैं।